Movie prime

बीकानेर शहर में 10 अगस्त के बाद इन वाहनों की नहीं होगी एंट्री, जारी हुआ नो एंट्री प्लान 

यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि शहर के सात प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर नाके लगाए जाएंगे और यहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नो-एंट्री प्वाइंटों पर बोर्ड और बाद में लोहे की एंगल लगाकर व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

 
बीकानेर शहर में 10 अगस्त के बाद इन वाहनों की नहीं होगी एंट्री, जारी हुआ नो एंट्री प्लान 

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की से शहर में अब भारी वाहनों से अब निजात मिलने वाला है।  बता दे की यातायात पुलिस ने 10 अगस्त से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर सुबह 7:30 से रात 11 बजे तक पूर्ण रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल इमरजेंसी और जरूरी सप्लाई वाले वाहनों को ही छूट मिलेगी।  जिससे ट्रेफिक के झंझट से आपको निजात निजात मिलेगा।  

प्रतिबंधित मार्ग और वैकल्पिक रास्ते


नोखा रोड: भीनासर से शहर की ओर प्रवेश बंद, जोधपुर बाइपास का उपयोग करें।
जयपुर रोड: हल्दीराम प्याऊ के बाद प्रवेश बंद, गंगानगर या जोधपुर बाइपास से गुजरें।
श्रीगंगानगर रोड: बीछवाल थाना के बाद शहर में प्रवेश नहीं, बीछवाल-श्रीगंगानगर बाइपास लें।
जैसलमेर रोड: गांधी प्याऊ से आगे शहर में प्रवेश नहीं, जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास का उपयोग करें।


इन जगहों पर नो एंट्री 

यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि शहर के सात प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर नाके लगाए जाएंगे और यहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नो-एंट्री प्वाइंटों पर बोर्ड और बाद में लोहे की एंगल लगाकर व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

भीनासर नाका
हल्दीराम प्याऊ
श्रीगंगानगर सर्किल
बीछवाल बाइपास
गांधी प्याऊ
करमीसर तिराहा
पूगल ओवरब्रिज के पास

इन वाहनों  को मिलेगी छूट 

तीन टीन वाले एलएमवी, दूध, फल, सब्जी और पेट्रोलियम पदार्थ वाहन
अनाज, सब्जी, ऊन मंडी और एफसीआई गोदाम के वाहन
पीएमडीएस, बीछवाल ट्रांसपोर्ट नगर, करणी औद्योगिक क्षेत्र, पूगल रोड ओवरब्रिज, पूगल फांटा, करमीसर तिराहा, गांधी प्याऊ तक भवन निर्माण सामग्री वाहन
रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया के वाहन (जोधपुर बाइपास से घड़सीसर होते हुए)