Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर का मिटेगा जल संकट, 30 एमएलडी पानी की आपूर्ति बढेगी
 

जलदाय मंत्री मिनी सचिवालय सभागार में अलवर व खैरथल-तिजारा जिले में पानी आपूर्ति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामजल सेतु योजना के तहत जिन कार्यों के टेंडर हो गए हैं, वह चार साल में पूरे हो जाएंगे। 

 
rajasthan news , rajasthan breaking news , rajasthan latest news , rajasthan water scheme , bhjanlal group

Rajasthan News : जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि अलवर शहर में पानी की मांग 94 एमएलडी है। अभी 31 एमएलडी पानी सप्लाई हो रहा है। नए ट्यूबवेल के जरिए करीब 10 एमएलडी पानी की आपूर्ति और बढ़ गई है। ऐसे में यह आंकड़ा 41 एमएलडी पहुंच गया है।

 नए 25 बोरवेल को मंजूरी मिल गई है। ऐसे में 20 से 25 एमएलडी पानी की आपूर्ति शहर में और बढ़ेगी। बाकी 25 से 30 एमएलडी पानी की आपूर्ति सिलीसेढ़ योजना के जरिए हो जाएगी। इस तरह अलवर शहर में पानी का संकट जल्द खत्म हो जाएगा। सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है।

जलदाय मंत्री मिनी सचिवालय सभागार में अलवर व खैरथल-तिजारा जिले में पानी आपूर्ति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामजल सेतु योजना के तहत जिन कार्यों के टेंडर हो गए हैं, वह चार साल में पूरे हो जाएंगे। 

बाकी टेंडर भी लगाने की तैयारी चल रही है। ईसरदा बांध व बीसलपुर में पानी पहले आ जाएगा। रामजल सेतु योजना के करीब 12 हजार करोड़ के टेंडर कर दिए हैं। ईसरदा बांध व बीसलपुर में मुआवजे की प्रक्रिया चल रही है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में यह योजना बन गई थी, लेकिन इस पर पूर्ववर्ती सरकार ने काम नहीं किया। वन मंत्री संजय शर्मा ने भी शहर में पानी की स्थिति के बारे में अवगत कराया।

जलदाय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में घोटाला किया। कामों की मॉनिटरिंग नहीं की गई। यही कार्य वर्ष 2024 तक पूरा हो जाना था। अलवर में पानी आ जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने इस योजना में जो भी गड़बड़ियां की हैं, हम उन्हें ही सुधार रहे हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत का आभार, जिन्होंने जेजेएम में 30 फीसदी ही काम किया, यदि 70 फीसदी और कर देते तो पूरा राजस्थान बर्बाद हो जाता। 

इस योजना का काफी दुरुपयोग हुआ। तमाम अधिकारी व कर्मचारी इसमें लिप्त हैं, लेकिन कार्रवाई करेंगे तो काम कैसे होगा। दतर खाली हो जाएंगे। बैठक में जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला, जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा किशोर कुमार, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे