Movie prime

राजस्थान में क्रिकेट खेलने के बाद नहाते समय हुआ बड़ा हादसा, पानी में डूबने से 3 भाइयों की मौत, जानिए पूरा मामला 

रातभर से ही अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज पोस्टमार्टम के बाद बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।Rajasthan News
 
3 brothers died,Abu Road Accident,abu road news,Accident In Rajasthan,accident in sirohi,Banas river,Banas river in Aburoad,

Rajasthan News : राजस्थान में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान के सिरोही जिले में बनास नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद पुरे इलाके में मातम छा गया। 

मामला बुधवार का है।  बता दे की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। 

रातभर से ही अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज पोस्टमार्टम के बाद बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।Rajasthan News

दो सगे भाइयों के साथ था एक चचेरा भाई 

 जब तीनों बच्चे मानपुर स्थित हवाई पट्टी के निकट क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। हादसे में जान गंवाने वाले दो सगे भाई और एक चचेरा भाई हैं। हादसे के बारे में देर रात पता चला। हादसे के पता चलते ही घर में कोहराम मच गया।

 अधिक जानकारी के लिए बता दे की नदी किनारे तीन बच्चों के कपड़े मिलने के लिए बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी मौके पर पहुंचे। मौके पर पार्षद अमरसिंह, परिजन सहित आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।Rajasthan News


पुलिस के मुताबिक मानपुर में स्थित हवाई पट्टी के निकट बनास नदी में डूबने से बुधवार देर रात दो सगे भाई व चचेरे भाई की मौत हो गई। तीनों हवाई पट्टी के पास क्रिकेट खेलने गए थे।


नहाते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय गला पुत्र भील, 13 वर्षीय कालू पुत्र भाणाराम व 15 साल के चंदू पुत्र राजेन्द्र भील शाम 4 बजे क्रिकेट खेलने हवाई पट्टी के पास गए थे। इस दौरान वे पास में बनास नदी में नहाने चले गए। जिनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।Rajasthan News