राजस्थान में तुफान का कहर, अजमेर से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी के तीन कंटेनर उड़े
तेज अंधड़ के चलते डीएफसी रेलवे ट्रैक पर अजमेर से अहमदाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के कंटेनर उड़कर पास के कच्चे रास्ते पर जा गिरे। यह घटना रायपुर उपखंड के मेगड़दा और फताखेड़ा के बीच हुई। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Rajasthan Weather : राजस्थान के पाली जिले में तुफान का कहर देखने को मिला। हवा की गति इतनी तेज थी कि हर तरफ तहस नहस कर दिया। हवा की तेज रफ्तार को मालगाड़ी के कंटेनर भी नहीं झेल पाए।
तेज अंधड़ के चलते डीएफसी रेलवे ट्रैक पर अजमेर से अहमदाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के कंटेनर उड़कर पास के कच्चे रास्ते पर जा गिरे। यह घटना रायपुर उपखंड के मेगड़दा और फताखेड़ा के बीच हुई। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बर रेलवे स्टेशन मास्टर से के अनुसार, तेज रफ्तार हवा के कारण चलती मालगाड़ी में लदे कंटेनर में से तीन कंटेनर उछलकर ट्रैक के पास स्थित कच्चे मार्ग पर जा गिरे। इस हादसे में बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के रेलवे प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए मालगाड़ी को कुछ समय के लिए रोक दिया और फिर अगले स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया।
ट्रैक पर कोई बाधा नहीं आई और उसे जल्दी ही सुचारु रूप से चालू कर दिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही गिरे हुए कंटेनरों को हटाकर स्थिति को पूरी तरह सामान्य कर दिया जाएगा।
शहर की बिजली भी हुई गुल
शहर सहित जिले भर में रविवार देर रात को तेज अंधड़ के साथ हवा चली। जो सोमवार सुबह तक जारी रही। सुबह करीब 6.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। जो करीब आधे घंटे तक चला।इससे सड़कों पर पानी बहने लग गया। अंधड़ के कारण डिस्कॉम को काफी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा कई बस्तियों में बिजली बंद रही।
जो शाम तक बहाल नहीं हो पाई। कई बस्तियों में बिजली की आवाजाही दिन भर चलती रही। बिजली के कारण लोगों की दिनचर्या के साथ उनके काम काज भी प्रभावित हुए। मौसम में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आई। ठंडी हवा के चलते सर्दी का अहसास होने लगा।