Toll Tax Price Hike : आज से राजस्थान के इस हाईवे पर महंगा हुआ सफर:कॉमर्शियल गाड़ियों का टोल 15 रुपए तक बढ़ा, कार-जीप समेत अन्य हल्के वाहनों को राहत
Toll Tax Price Hike : राजस्थान में वाहन चालकों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर करना अब और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण (NHAI) की मंजूरी के बाद हाईवे पर टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जो मध्य रात्रि 12 बजे से लागू हो गई है। हाईवे से गुजरने वाले कॉमर्शियल वाहनों की टोल फीस में 5 रुपए से 15 रुपए तक का अतरिक्त भार झेलना पड़ेगा।
हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार कार आदि हल्के वाहनों के टोल में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि स्थानीय प्राइवेट वाहनों के लिए उपयोग कर्ता शुल्क का 75 प्रतिशत और स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों के लिए 50 प्रतिशत ही टोल देना होगा।Toll Tax Price Hike
आस पास के लोगों को मिलेगी छूट
अधिक जानकारी के लिए बता दे की एनएचएआई ( NHAI ) के नियम अनुसार टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों के वाहनों को टोल फीस में छूट मिलेगी। इसमें कार-जीप जैसे हल्के वाहनों को सिकंदरा व राजाधोक टोल प्लाजा पर 20-20 रुपए ही देने होंगे। जबकि कॉमर्शियल वाहनों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।Toll Tax Price Hike
30 जून तक इतना लगता था टोल
एनएच 21 पर 30 जून तक कार-जीप आदि के 80 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों के 135 रुपए, ट्रक-बस आदि के 275 और मल्टी एक्सल वाहनों के 440 रुपए टोल देय होता था।Toll Tax Price Hike
पढ़कों को बता दे की अब एनएचएआई ( NHAI ) द्वारा बढ़ी हुई टोल दरों को अनुमोदित करने के बाद जयपुर-महुवा टोल वे कंपनी ने बढ़ोतरी के साथ संशोधित टोल फीस लागू कर दी है। Toll Tax Price Hike