Kal ka Mousam : राजस्थान, हरियाणा से लेकर यूपी बिहार 15 अगस्त को जमकर बरसेंगे बदरा, जारी हुआ इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट... जानें वेदर अपडेट
कल का मौसम 15 अगस्त 2025, नई दिल्ली: राजस्थान दिली से यूपी बिहार एक बार फिर मौसम बदल चूका है। वहीँ कल भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है।इसी बिच IMD के नए अपडेट के अनुसार 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बारिश हो सकती है। वहीं यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
दिल्ली-एनसीआर में 15 और 16 अगस्त को एक या दो बार तेज बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं 18 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दिन आर्द्रता में थोड़ी कमी आ सकती है।
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश जारी है। 15 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट है। 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस अवधि में सिर्फ पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है।
उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट( Heavy Rain Alert ) जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट ( Red Alert ) जारी किया है, जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।
बिहार कल का मौसम
प्रदेश में मानसून की सक्रियता बने होने के कारण राजधानी सहित प्रदेश के 16 जिलों के अलग-अलग भागों में रूक-रूक कर हो रही वर्षा से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व आसपास के लगे दक्षिणी उड़ीसा, उत्तरी आंध्रप्रदेश तट के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure area) बना हुआ है.
15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना प्रबल है. इसके अलावा दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर कोटा संभाग के कुछ में 15 से 21 अगस्त और बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 16 से 22 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.Rajasthan Weather Update
इसके आगामी 48 घंटों में WNW दिशा में आगे बढ़ने और तीव्र होकर Well Marked Low Pressure area बनने की संभावना है. जिसके उपरोक्त प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में
हरियाणा के इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जहां दस जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश का सिरसा एकमात्र जिला है जहां पर बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, नूंह में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।