Movie prime

राजस्थान के इस शहर में पर्यटक उठा सकेंगे लॉयन सफारी का लुत्फ

65 हेक्टेयर जमीन मंजूर

 
rajasthan news

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के कटीघाटी में चिड़ियाघर के साथ-साथ पर्यटक भविष्य में लॉयन सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। सरकार ने लॉयन सफारी के लिए 65 हेक्टेयर जमीन मंजूर कर दी है। पूर्व में चिड़ियाघर के लिए सरकार ने 35 हेक्टेयर जमीन मंजूर की थी। अकेले चिड़ियाघर के लिए यह जमीन पर्याप्त थी।

यह जमीन मिल भी गई। इसका विस्तार आगे लॉयन सफारी में करना था। इसके लिए प्रशासन ने चिड़ियाघर को करीब 65 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा। वहां से इसे मंजूरी मिल गई है। लॉयन सफारी का डिजाइन वन विभाग तैयार करवाएगा। इसका टेंडर कर दिया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि कुल 100 हेक्टेयर भूमि पर चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बनेंगे। चिड़ियाघर के साथ-साथ लॉयन सफारी बनने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इससे अलवर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

ब्रिडिंग सुधार भी यहां संभव
वन राज्य मंत्री संजय शर्मा मे बताया कि लॉयन सफारी सिर्फ बिग कैट के प्रदर्शन के लिए नहीं है। देश में एशियाटिक लॉयन के दूसरे ब्रीडिंग सेंटर में अलग-अलग ब्लडलाइन के मादा व नर शेरों में मैटिंग कराई जा रही है, ताकि भविष्य में जू में रहने वाले शेरों की नस्लें ज्यादा मजबूत हो सकें। इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मज़बूत होगी।
चिड़ियाघर को भविष्य में लॉयन सफारी बनाया जाएगा। इस पर तेजी से काम चल रहा है। जमीन मिल गई है।