Train Cancalled : राजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेन कैंसिल, 22 ट्रेनों के रूट बदले गए, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर स्टेशन होंगें प्रभावित
Train Cancelled: राजस्थान से अगर आप भी ट्रैन में सफर करते है तो ये कभार आप के लिए बड़े काम कि है। बता दे कि राजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनों को 20 से 29 जुलाई के बीच कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। बता दे कि इस ट्रेनों से लाखों लोग प्रभावित होने वाले है। इसी वजह से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
इस वजह से होगा सफर बाधित
दरअसल, दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर मेंटेनेंस (रखरखाव) के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें जयपुर से दिल्ली के लिए रोज चलने वाली जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है।
तकरीबन 70 लाख का नुकशान
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- डबल डेकर ट्रेन से प्रतिदिन यात्रा करने वालों की संख्या अप और डाउन में 2 हजार से ज्यादा है। ऐसे में इस ट्रेन के कैंसिल होने से अनुमानित 70 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।
उन्होंने बताया- उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।
इन ट्रेनों के रुट में हुआ बदलाव