Movie prime

Train Name Changed: अजमेर-जमूतवी ट्रेन का नाम बदला, अब जानी जाएगी इस नए नाम से

15013 रानीखेत एक्सप्रेस 53 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची, वहीं 12404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटा 19 मिनट लेट रही। 12413 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 मिनट और 14662 शालीमार मालानी एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
 
Train Name Changed: अजमेर-जमूतवी ट्रेन का नाम बदला, अब जानी जाएगी इस नए नाम से

Train Name Changed : अजमेर-जमूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी का नाम बदलकर ‘गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ कर दिया गया है। इसलिए गाड़ी संया 12413/12414 अजमेर-जमूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब परिवर्तित नाम गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ नाम से संचालित होगी।

ट्रेनें लेट, यात्री हो रहे परेशान

अलवर जंक्शन पर बुधवार को कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। गर्मी में ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर यात्री परेशान होते दिखाई दिए।

 जानकारी के अनुसार 15013 रानीखेत एक्सप्रेस 53 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची, वहीं 12404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटा 19 मिनट लेट रही। 12413 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 मिनट और 14662 शालीमार मालानी एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची।

रेलवे स्टेशन पर तिरंगा रोशनी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय रेलवे ने बुधवार को भारतीय सेना का गौरव गान किया। इस दौरान अलवर स्टेशन को तिरंगा रोशनी से सजाया गया। स्टेशन पर देशभक्ति गीत चलाए गए, ताकि यात्रियों में देशभक्ति का संचार हो।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर पूजा मित्तल ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खातीपुरा, सीकर, रींगस, झुंझुनूं, अलवर, दुर्गापुरा, फुलेरा, किशनगढ़, दौसा, वनस्थली निवाई, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन भवन एवं जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय, मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय आकर्षक रोशनी से सजाया गया। जयपुर मंडल के एक स्टेशन पर वीडियो स्क्रीन तथा 37 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है।