राजस्थान के लोगों का सफर होगा आसान, इन दो जोड़ी ट्रेनों में जोडे़ अतिरिक्त कोच, चेक करे पूरा रूट
Indian Railways : रेलवे ने 2 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।
बता दे की कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 17 व 24 अप्रेल को व कोलकाता से 18 व 25 अप्रेल को एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। जिसके बाद लोगों को भीड़ भाड़ की स्थिति से छूट मिलने वाली है।
Also Read - राजस्थान की इस छोरी ने मॉडलिंग छोड़ सिविल सर्विसेज में कमाया नाम, बिना कोचिंग के क्रैक किया UPSC
इन ट्रेनों में जोड़ा जायगा अतरिक्त कोच
- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में भी बीकानेर से 21 अप्रेल
- बांद्रा टर्मिनस से 22 अप्रेल को एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी का अस्थायी कोच जोड़ा जाएगा।
बुधवार व गुरुवार को रेल यातायात रहेगा प्रभावित
पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर बुधवार व गुरुवार को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रेल को सूरत स्टेशन पर दोपहर 2.43 बजे आएगी और 5 मिनट बाद रवाना हो जाएगी।
बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 17 अप्रेल को सूरत स्टेशन पर सुबह 5.05 बजे आएगी और 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी। दोनों ट्रेनें उधना स्टेशन की बजाय सूरत स्टेशन पर ही ठहराव करेगी।
Also Read - राजस्थान की इस छोरी ने मॉडलिंग छोड़ सिविल सर्विसेज में कमाया नाम, बिना कोचिंग के क्रैक किया UPSC
Also Read _ राजस्थान में इस हाईवे पर बनाए जाएंगे 9 फ्लाई ओवरब्रिज, केंद्र सरकार ने मंजूर किए 286 करोड़ रुपए