Movie prime

राजस्थान में ट्रक ड्राइवर नैन सिंह 3 घंटे में बना करोड़पति, ऐसे रातों-रात बदली किस्मत

नैनसिंह गुर्जर की बात करें तो वह पैसे से ट्रक ड्राइवर है. नैनसिंह गुर्जर 2022 से ही लगातार ड्रीम 11 पर टीम बना रहा है. पिछली रात को  आईपीएल में हैदराबाद व गुजरात के बीच खेला मैच गया था. हैदराबाद व गुजरात के बीच हो रहे मैच में नैनसिंह गुर्जर ने Dream 11 पर टीम बनाई और 3 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता. Dream 11 Winner
 

Dream 11 Winner : राजस्थान के झालावाड़ जिले में बकानी के नैनसिंह मात्र तीन घंटे में करोड़पति बन गया है।  बता दे की आईपीएल के दौरान खेले जाने वाले ड्रीम इलेवन (Dream 11) गेम में 3 करोड़ का इनाम जीतकर पहले स्थान पर रहा है. प्रथम रैंक हासिल कर नैनसिंह गुर्जर 3 करोड़ रुपए का प्रथम पुरस्कार जीता है. नैनसिंह गुर्जर बकानी क्षेत्र के कोटड़ा राडी निवासी है. 

ट्रक का ड्राइवर है नैन सिंह 

नैनसिंह गुर्जर की बात करें तो वह पैसे से ट्रक ड्राइवर है. नैनसिंह गुर्जर 2022 से ही लगातार ड्रीम 11 पर टीम बना रहा है. पिछली रात को  आईपीएल में हैदराबाद व गुजरात के बीच खेला मैच गया था. हैदराबाद व गुजरात के बीच हो रहे मैच में नैनसिंह गुर्जर ने Dream 11 पर टीम बनाई और 3 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता. Dream 11 Winner


लाखों लोगों में से एक की की चमकती है किस्मत 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में  कुछ युवा तो ऐसे हैं जो इस गेम को खेलने के लिए उधार पैसे ले रहे हैं.

 बता दें कि यह एक ऐसा गेम है कि अगर एक बार इसकी आदत लग गई तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, Dream 11 Winner जो इस गेम के चलते अपना सब कुछ खो चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने इसे खेलना ही बंद कर दिया. 

Disclaimer- Dream 11 से लोग करोड़पति बन चुके हैं, लेकिन ये जोखिमभरा खेल है. इस गेम को हमेशा सोच-समझकर ही खेलें. The Bikaner News ऐसे किसी भी गेम खेलने के लिए आपको प्रेरित नहीं करता है.Dream 11 Winner