Rajasthan: दो-तीन मंजिला मकान वाले भी ले रहे है निशुल्क राशन का लाभ! विभाग ने इतने लोगो को जारी किए नोटिस
Rajasthan News: सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहि है है। ऐसे में फ्री राशन का लाभ भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिया जाता है। लेकिन बड़े बड़े लोग भी इन योजनाओं का लाभ ले रहे है, तो ऐसे में विभाग इन पर सख्त हो गया है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सरकार द्वारा शुरू किए गए गिव अप अभियान के तहत अब तक 38 हजार लोगों ने स्वेच्छा से रियायती दर पर मिलने वाले राशन को छोड़ दिया है। इस अभियान के तहत उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो राशन कार्डधारी होने के बावजूद पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं।Rajasthan News
200 लोगों को नोटिस जारी
रसद विभाग ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर रहा है। अब तक 200 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 100 लोगों ने रियायती दर का राशन छोड़ने का निर्णय लिया है।
जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास दो-तीन मंजिला मकान हैं और वे आर्थिक रूप से सक्षम हैं, फिर भी निशुल्क राशन उठा रहे थे। विभाग ने ऐसे अपात्र लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया है। यदि वे गिव अप अभियान के तहत राशन नहीं छोड़ते हैं, तो उनसे बाजार दर पर राशन की वसूली की जाएगी।
रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि जो लोग सक्षम हैं और राशन छोड़ रहे हैं, उनका लाभ असली जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा। ऐसे कई परिवार सामने आए हैं, जो आर्थिक रूप से संपन्न होते हुए भी सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा रहे थे।
Rajasthan News सब्सिडी का भार कम होने से सरकार अन्य कल्याणकारी योजनाओं में ज्यादा निवेश कर सकेगी। इस सप्ताह के अंत तक गिव अप अभियान में राशन छोड़ने वालों की संख्या 40 हजार तक पहुंच जाएगी। वहीँ सरकार द्वारा 31 मार्च का समय भी लोगों को दिया गया है। इसके बाद सरकार इन लोगों पर एक्शन भी ले सकती है।
रसद विभाग के सूत्रों और जांच दलों की मदद से अपात्र लोगों की पहचान की जा रही है। जिन लोगों को अब तक नोटिस दिए गए हैं, उनमें कई समृद्ध परिवार भी शामिल हैं, जिनके पास कई मंजिला मकान और अन्य सुविधाएं हैं।
सरकार की यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए है कि रियायती दर का राशन केवल उन्हीं लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत है।Rajasthan News