Jaipur News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर दौरा आज, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
जाने तीन दिन तक कौन से रूट होंगे डाइवर्ट
Jaipur News: आज रात अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस राजस्थान के जयपुर आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए कई रास्तों पर डायवर्सन की योजना बनाई है। आज रात 9 बजे से 10 बजे तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी हुई है। जेएलएन मार्ग पर हर तरह के वाहनों की आवाजाही बंद होगी। इसी दौरान एयरपोर्ट रोड की एक लेन भी बंद रहेगी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यह दौरा 22 अप्रैल से शुरू होगा और 24 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान वे सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, आमेर पैलेस जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके चलते इन स्थानों से जुड़े रास्तों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात बंद रहेगा।
डायवर्जन की मुख्य व्यवस्थाएं इस प्रकार रहेंगी-
- जेएलएन मार्ग से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले एपेक्स सर्किल, गोपालपुरा बाईपास और ओटीएस चौराहे से आज रात प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- 22 अप्रैल, 2025 - सुबह 8 बजे से आमेर पैलेस के पास का ट्रैफिक डायवर्टहोगा
- 23 अप्रैल, 2025 - सुबह 8 बजे से रामबाग से जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा
- 24 अप्रैल, 2025 - अमेरिकी उपराष्ट्रपति सुबह जयपुर से रवाना होंगे। 8 बजे सुबह के बाद से ट्रैफिक नार्मल हो जाएगा
रहेगी भारी सुरक्षा व्यवस्था:
बतादें कि, उपराष्ट्रपति वेंस के 23 अप्रैल को दिन में 3 बजे ओटीएस चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके चलते झालाना आरएएसआइ तक और रामबाग से OTS चौक तक का ट्रैफिक डाइवर्ट होगा। उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान पुलिस लगातार निगरानी बनाए रखेगी और जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक को कंट्रोल करेगी। सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त कर रखें हैं।