Movie prime

VANDE BHARAT TRAIN : जोधपुर पहुंचा नई वंदे भारत ट्रैन का रैक, इस रूट पर जल्द भरेगी फर्राटा, जारी हुआ शेडूअल और देखें किराया 

जोधपुर से Delhi तक बड़ा ही आसान होने वाला है। क्योंकि माना जा रहा है कि 15 सितंबर से पहले ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीँ इस ट्रैन में 8 कोच का संचालन होगा. फाइनल शेड्यूल जल्द जारी होगा. ये साबरमती के बाद जोधपुर से चलने वाली दूसरी वंदे भारत होगी. जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि फाइनल रूट व समय सारणी अभी काम चल रहा है. तय कर जल्द जारी करेंगे.
 
VANDE BHARAT FROM JODHPUR TO JAIPUR, वंदे भारत ट्रेन, जोधपुर से दिल्ली वंदे भारत, VANDE BHARAT TRAIN, RACK OF VANDE BHARAT RUNNING FROM JODHPUR TO JAIPUR-DELHI CANTT REACHED JODHPUR


VANDE BHARAT FROM JODHPUR TO JAIPUR : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की  जोधपुर से दिल्ली का सफर अब जल्द ही आसान होने वाला है। 

रैक मंगलवार रात को जोधपुर पहुंचा 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की जल्द  नई वंदे भारत ट्रेन फर्राटा भरने वाली है।  बता दे की रैक मंगलवार रात को जोधपुर पहुंच गया. 


जोधपुर से कब होगा नई वंदे भारत का संचालन 

लोगों को सफर अब जोधपुर से Delhi तक बड़ा ही आसान होने वाला है। क्योंकि माना जा रहा है कि 15 सितंबर से पहले ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीँ इस ट्रैन में 8 कोच का संचालन होगा. फाइनल शेड्यूल जल्द जारी होगा. ये साबरमती के बाद जोधपुर से चलने वाली दूसरी वंदे भारत होगी. जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि फाइनल रूट व समय सारणी अभी काम चल रहा है. तय कर जल्द जारी करेंगे.

8 घंटे में तय होगा जोधपुर दिल्ली का सफर 

जानकरी के अनुसार बता दे कि नई वंदे भारत जोधपुर से वाया जयपुर अलवर के रास्ते दिल्ली जाएगी. 

संभावित शेड्यूल के अनुसार ये सुबह 5:30 बजे जोधपुर से चलेगी और 8 घंटे बाद दोपहर 1:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. 

रास्ते में डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी व गुरुग्राम रुकेगी. 

वापसी का समय 

वापसी में दिल्ली से दोपहर 3:10 रवाना होकर रात 11:15 जोधपुर पहुंचेगी.

यहाँ देखें प्रस्तावित किराया सूचि 

जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रस्तावित किराया सूची के अनुसार, जोधपुर से जयपुर का चेयरकार श्रेणी का किराया 930 रुपए रखा गया है

 जबकि एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1735 रुपए है.

 प्रस्तावित किराया सूची के अनुसार, जोधपुर से दिल्ली कैंट का किराया चेयरकार में 1610 रुपए व एक्जीक्यूटिव का किराया 2930 रुपए है. 

ऐसे ही दिल्ली केंट से एग्जीक्यूटिव क्लास किराया 2880 रुपए व चेयरकार का किराया 1555 रुपए देना पड़ेगा.

अन्य ट्रेनों के मुकाबले लगभग दोगुना किराया 

 बता दे कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन में लगभग दोगुना किराया चुकाना पड़ेगा।  बता दे कि जोधपुर से जयपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 22978, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एसी चेयरकार का किराया 520 रुपए है. वंदे भारत ट्रेन के चेयरकार श्रेणी का जोधपुर से जयपुर के लिए 930 रुपए रखा गया है.

 दिल्ली कैंट के लिए चलने वाली अन्य ट्रेनों के थर्ड एसी श्रेणी से भी तुलना करें, तो यह किराया करीब डेढ़ गुना ज्यादा है, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया तो करीब ढाई से तीन गुना ज्यादा रखा गया है. जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस का थर्ड एसी का किराया 1000 रुपए, रुणेचा एक्सप्रेस का 890 रुपए और शालीमार एक्सप्रेस का 955 रुपए है.


वर्तमान में जोधपुर से अहमदाबाद के लिए ट्रैन का संचालन 

 वर्तमान में जोधपुर से अहमदाबाद (साबरमती) के लिए वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है. 

इसके टाइम टेबल के अनुसार बता दे कि ये सुबह छह बजे चल कर रात दस बजे वापस आती है. इसे चलते हुए काफी समय हो गया, लेकिन अभी यात्री भार कम है. इसकी  यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलती है.