Movie prime

Vande Bharat train : बीकानेर से इस तारीख को चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, जानिए किराए समेत पूरा शेडूअल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी दो वंदेभारत और एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे के अनुसार जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत और उदयपुर-चंडीगढ़ नई ट्रेन शुरू की जा रही है।
 
Vande Bharat train : बीकानेर से इस तारीख को चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, जानिए किराए समेत पूरा शेडूअल 

Bikaner To Delhi Vande Bharat train Shedual: राजस्थान के लोगों के साथ साथ बीकानेर के लोगों के लिए इस वक्त कि अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि राजस्थान को रेलवे की एक और सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 से 21 सितंबर के बीच राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी दो वंदेभारत और एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे के अनुसार जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत और उदयपुर-चंडीगढ़ नई ट्रेन शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों के रैक पहुंच चुके हैं और संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा री-डेवलपमेंट के बाद तैयार हो चुके करीब छह से अधिक रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन कर सकते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों ट्रेनों के शुरू होने से राजस्थान में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी। साथ ही रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। खासतौर पर जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के यात्रियों को सीधी व सेमी हाईस्पीड रेल सेवा का फायदा मिलेगा। इनकी मांग लंबे समय से उठ रही है।


बीकानेर से दिल्ली के लिए है चार रेल

बीकानेर से दिल्ली के लिए वर्तमान में सराय रोहिला जाना पड़ता है। इसके लिए अभी चार रेल गाड़ियां नियमित रूप से चल रही है। जिसमें एक सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है और शाम पांच बजकर बीस मिनट पर सराय रोहिला स्टेशन पहुंच जाती है।

इसके अलावा पौने पांच बजे रवाना होने वाली बीकानेर दिल्ली सुपरफास्ट सुबह सात बजकर बीस मिनट पर पहुंचती है। इसी तरह अवध आसाम एक्सप्रेस शाम सात बजकर पचास मिनट पर रवाना होती है और सुबह सात बजे दिल्ली पहुंचती है।

वहीं रात को दस बजकर बीस मिनट पर रवाना होने वाली एक्सप्रेस रेल सुबह छह बजकर पांच मिनट पर सराय रोहिला पहुंच जाती है। वहीं स्पेशल दिनों में दुरंतो एक्सप्रेस सुबह बारह बजकर दस मिनट पर रवाना होकर शाम को साढ़े सात बजे नई दिल्ली पहुंच जाती है। 

बीकानेर से दिल्ली का शेड्यूल (संभावित) : सुबह 5:45 बजे बीकानेर से रवाना होगी और 11:50 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंचेगी। शाम 4:45 बजे दिल्ली कैंट से लौटकर रात 11 बजे बीकानेर पहुंचेगी। हालांकि आधिकारिक शेड्यूल और ठहराव की जानकारी अभी जारी नहीं हुई है।

वहीँ नई वंदे भारत ट्रैन का अभी किराया और वास्तविक शेडूअल जारी नहीं हुआ है।  अविन किराये को लेकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि एक समय ट्रैन कि तुलना में इसका किराया लगभग डबल हो सकता है।