Weather Alert: राजस्थान आजसे अचानक बदला मौसम! 3 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Alert : अचानक मौसम परिवर्तन और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आई, तो वहीं मौसम में ठंडक भी बढ़ गई. सीकर जिले में 8 सितंबर के बाद अब 30 सितंबर को ही बारिश हुई है. यानी जिले में करीब 22 दिन बाद मौसम परिवर्तन देखने को मिला है. मौसम विशेषज्ञों ( IMD UPDATE) का मानना है कि उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण के असर से जिल में मौसम परिवर्तन हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में बने वेलमार्क लो प्रेशर के असर से 3 अक्टूबर तक प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में हल्की के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. ]]
राजस्थान सहित उपखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया है. रींगस, भरतपुर और कोटा में बारिश से तापमान कम हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अगर तेज बारिश हुई तो किसानों की परेशानी फिर बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज ओर येलो अलर्ट जारी किया है. दिन की तेज धूप के बीच अचानक बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ है.
सीकर में सोमवार देर रात से ही अचानक मौसम परिवर्तन के बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी और बारिश का दौरा शुरू हो चुका है. मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब सुबह 7:00 बजे तक रुक-रुक कर जारी रहा. Rajasthan Weather Alert
नागौर सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला है, तो वहीं आमजन को गर्मी और तेज धूप से भी राहत मिली है. कृषि विभाग के अनुसार जो भी फसलें पक चुकी हैं, उनकी कटाई जल्द करने की आवश्यकता है, जिससे नवरात्र के समाप्त होते ही अगली फसल की बुवाई शुरू हो सके. इस बार राजस्थान में औसत से अधिक बारिश हुई है. जमीन में नमी बनी हुई है. किसानों को लाभ हो सकता है.Rajasthan Weather Alert
जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिलों के आसपास क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. सवाईमाधोपुर, चू्रू, बारां, टोंक, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की बारिश होने की संभावना है.Rajasthan Weather Alert