Weather Update : राजस्थान बीकानेर में फीका पड़ा मानसून, जानें आने वाले दिनों में कितने है बारिश के आसार
Rajasthan Weather Update : पिछले दिनों हुई मानसूनी तबाही के बाद अब बीकानेर वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दे कि इस बार राजस्थान समेत जिले में भी मानसून का कहर दिखा। जैसा कि आप्पने देखा होगा कि पिछले दिनों कि बारिश में गालिया नदियों में तब्दील होती हुई नजर आई थी। लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए थे। अब राहत भरी खबर आ रही है कि जिले के जायदातर इलाकों में आगामी दिनों में मौसम शांत नजर आएगा। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर को जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं शेष क्षेत्रों के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
ऐसे में माना जा रहा है कि मानसून के अंतिम दौर में बीकानेर में बहुत कम बारिश हो सकती है। बीकानेर संभाग में 10 से 12 सितम्बर के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार को जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई गई थी।
वहीँ कम बारिश होने से प्रदेश के कई जिलों में राहत का कार्य करेगा। क्योंकि श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में बारिश ज्यादा होने से नुकसान हुआ है। हनुमानगढ़ के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।