ये कैसी इंसानियत! नेशनल हाईवे पर केलों से भरा ट्रक पलटा, दर्द से तड़पता रहा ड्राइवर; केले लूट ले गई भीड़
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दे की टोंक जिले से गुजरते नेशनल हाईवे-148 डी पर शनिवार को समरावता गांव के पास केलों से भरा ट्रक पलट गया. अक्सर लोगों का फर्ज बनता है की दुर्घटना के बाद घायलों को बचाया जाए और हो सके इतनी मदद देनी चाहिए।
लेकिन राजस्थान से नेशनल हाईवे ( Rajasthan National Highway) पर इसके बिलकुल विपरीत हुआ है। जहाँ इंसानियत शर्मशार हो गई। बता दे की समरावता गांव के पास केलों से भरा ट्रक पलट गया. जिसके बाद सड़क किनारे केले बिखर गए,
जिन्हें लूटने के लिए भीड़ टूट पड़ी. नजारा कुछ ऐसा था कि कोई बाइक पर तो कोई टेंपो में भरकर केलों को ले जाता नजर आया, और महज कुछ देर में ही ट्रक का पूरा माल गायब हो गया. मजबूर ट्रक ड्राइवर लोगों को केले ले जाते देखता ही रह गया. क्योंकि वहां उसकी सुनने वाला कोई नहीं था.
MP से जयपुर जा रहा था ट्रक
ट्रक ड्राइवर समीर ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से ट्रक में केले भरकर जयपुर जा रहा था. गाड़ी चलाते समय सुबह करीब 4 बजे नगरफोर्ट थाना क्षेत्र से गुजर रहा था. नेशनल हाईवे 148 डी के पास उसे में पेट दर्द की समस्या हुई. उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. समरावता गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर नैनवां की ओर जाते समय हाईवे से नीचे उतरकर ट्रक पलट गया.
उधर, मामले में नगरफोर्ट के थाना प्रभारी मिठू लाल ने बताया- फिलहाल किसी ने मामले की सूचना नहीं दी है. रिपोर्ट आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.