राजस्थान में महिलाओं को घर बैठे मिलेगा काम, भजनलाल सरकार जल्द लागू करेगी ये नई नीति
Rajasthan : राजस्थान में महिलाओं के साथ साथ युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की अब प्रदेश के युवाओं को अब मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के लिए बेंगलूरु, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार जल्द ही ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) नीति लागू करने जा रही है। जिसका लाभ अब प्रदेश के लोगों को भरपूर मात्रा में मिलने वाला है।
मल्टीनेशनल कंपनियों खुद के सेंटर खोलेगी
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की प्रदेश के लोगों को अब घर बैठे रोजगार की सुविधा मिलने वाली है। बता दे की प्रदेश में ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) नीति लागु होने से मल्टीनेशनल कंपनियों के आने की राह आसान हो जाएगी। इन कंपनियों के बड़े टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सपोर्ट सेंटर खुल सकेंगे।
कुछ कंपनियां ऐसी भी होंगी जो खुद के सेंटर यहां खोलेगी और मल्टीनेशनल कंपनियों को व्यापार में सहयोग करेगी। उद्योग विभाग इस प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। लागू होने के बाद राज्य की पहचान नए ग्लोबल इनोवेशन हब के रूप में बन सकेगी।
मिलेगा भरपूर लाभ
अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश में वैश्विक कंपनियां आएंगी तो इकोनॉमिक ग्रोथ होगी के साथ साथ युवाओं के लिए नए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगें। आईटी और स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित होगा। जिससे प्रदेश को एक नयी पहचान मिलेगी।
बता दे की दिल्ली के नजदीक होने से इन कंपनियों से लम्बे समय के लिए व्यापारिक समझौते हो सकेंगे। स्थानीय कंपनियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।