Movie prime

Kal ka Mousam : फिर जारी हुआ अति भारी बारिश का अलर्ट! जानें राजस्थान समेत देशभर में कल 16 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम 

16 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं, 17 से 19 सितंबर तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में, जबकि 16 से 18 सितंबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम व झारखंड में बारिश होने के आसार हैं.Kal ka Mausam
 
Kal ka Mausam,mumbai weather,mumbai rain,jharkhand rain,imd alert,imd alert very heavy rain,weather forecast next 7 days,Heavy Rain Alert,

Kal ka Mausam : देश के कई राज्यों में पिछले दिनों क़ि बारिश के आबाद अब मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने वाला है।  बता दे क़ि कई राज्यों में पिछले दिनों से तापमान में काफी उछला देखा गया है।  वहीँ मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों और महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. चलिए देखते है राजस्थान समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम और खान कहाँ होगी 16 सितंबर को बारिश 


 मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे क़ि, 16 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं, 17 से 19 सितंबर तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में, जबकि 16 से 18 सितंबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम व झारखंड में बारिश होने के आसार हैं.Kal ka Mausam

झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि विभाग ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और  17 सितंबर सुबह तक 11 जिलों में और 17 से 18 सितंबर के बीच 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मुंबई में ‘रेड अलर्ट’ ( Rain Red Alert ) जारी

मुंबई में सोमवार को भारी बारिश हुई. आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए शहर और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने गरज-चमक, बादल छाए रहने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है.Kal ka Mausam

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र  16 सितंबर को बिहार के सारण, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में वज्रपात, मेघगर्जन और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम 

विभाग के अनुसार, 16 सितंबर को कोकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज-बरसात संभव है.  16 सितंबर को उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं 16 से 20 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.Kal ka Mausam

राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम 

राजस्थान में पिछले 72 घंटों से तापमान में काफी अधिक बढ़ोतरी देखि गई है।  वहीँ कल भी प्रदेश के जायदातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि बादलों क़ि आवाजाही देखने को मिल सकती है।  वहीँ 17 तारीख को प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

हरियाणा में कल कैसा रहेगा 

हरियाणा में मौसम फिलहाल साफ बना हुआ है।  वहीँ प्रदेश के पंचकूला समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखि जा सकती है।