जुर्मबीकानेर

तीन साल के मासूम की संदिग्ध मौत,बाप पर मारने का आरोप

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में 3 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है जिसमे पिता पर ही मारने का आरोप है।  करणी औद्योगिक क्षेत्र में हुए इस घटना में  पुलिस ने आरजी इण्डस्ट्रिज के बिहारी श्रमिक को हिरासत में ले लिया है,जिसने अपने डेढ साल के मासूम बच्चे की छाती पर लात मारकर उसे मौत के घाट उतारने का आरोप है।। फैक्ट्री के सामने पार्क में हुई इस वारदात में अचेत पड़े  मासूम जीतू को पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी धीरज को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है।  बताया जाता है कि आरोपी धीरज अपराधिक प्रवृति शख्स है,लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसे नौकरी पर रखने से पहले पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं कराया था। ऐसे में पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक महेश मूंधडा को थाने में तलब किया है। हालांकि संगीन हालातों में हुए इस हत्याकांड की सच्चाई अभी सामने नहीं आई है,मगर माना जा रहा है कि आरोपी धीरज सनकी और शकी मिजाज का है। जिसने शक के चलते अपने मासूम बेटे की जान ले ली। फिलहाल पुलिस भी इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!