दीपोत्सव:-11000 दीपकों से जगमगायेगा इस शिव मन्दिर का प्रांगण और बावड़ी
Oct 28, 2022, 16:06 IST
THE BIKANER NEWS:;--बीकानेर
♨️♨️ निमंत्रण ♨️♨️
हर वर्ष की भांति इस वार भी वैधनाथ महादेव के आशीर्वाद से वैधनाथ महादेव मंदिर परिसर में नोवी वार "दीपोत्सव कार्यक्रम" का आयोजन दिनांक 5/11/22 वार शनिवार शनि प्रदोष के दिन सायंकाल मे रखा गया है जिसमें 11000 दीपक प्रज्वलित होंगे।
उक्त कार्यक्रम आम अवाम के सहयोग से ही पूर्ण होता आया है, अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस आयोजन में श्रमदान, दीपदान, सरसों का तेल, लम्बी बाटी,मोमबत्ती इत्यादि दे सकते हैं अथवा दर्शन के लिए अवश्य पधारें। आपके आगमन के इन्तजार में हम सभी
वैधनाथ महादेव भक्त मंडल सेवा समिति के पदाधिकारि,करमीसर रोड,स्टेपी स्टोन स्कूल के सामने वाली रोड,बीकानेर।