Movie prime

बीकानेर की बेटी को गुजरात मे मिली बड़ी जिम्मेदारी,कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगो की आत्मा शांति के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

 
,,

THE BIKANER NEWS:- कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए और भारत विजय के लिए विश्व हिंदू महासंघ द्वारा अहमदाबाद गुजरात में राजस्थान बीकानेर की बेटी विश्व हिंदू महासंघ महिला कमेटी  अध्यक्ष *खुशबू सोनी के सानिध्य में और सभी सदस्यो के सहयोग से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन निर्णय नगर ,सेक्टर .4/129  ईश्वर नगर , चांदलोडिया रोड में किया गया। 

आपको बता दे बीकानेर की एक ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की बेटी को अहमदाबाद, गुजरात में  *विश्व हिंदू महासंघ* की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  यह निश्चित रूप से बीकानेर और राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। मनोहर लाल जी की पुत्री (बीकानेर वाले )खुशबू दीपक कुमार सोनी बनी योगी जी के  *विश्व हिंदू महासंघ* संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष जिन्होंने कल शनिवार को कश्मीर में मरे निर्दोष लोगों की आत्म शांति के लिए श्री हनुमान चालीसा का अनुष्ठान करवाया था

, खुशबू सोंनी ने कहा कि भारतीय अपने धर्म को कभी नहीं भूला,हमे गर्व है सनातनी होने पर ।