4 जनवरी को गूंजेंगे दादी जी के जयकारे, श्री राणी सतीजी महिला मंडल द्वारा 32वें 'महा मंगल पाठ' का भव्य आयोजन
Jan 2, 2026, 13:49 IST
KOLKATA:- :-रिसड़ा/श्री राणी सतीजी महिला मंडल, रिसड़ा के तत्वावधान में आगामी रविवार, 4 जनवरी 2026 को 32वें भव्य 'महा मंगल पाठ' का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान बाघखाल स्थित देवतिया बैंक्वेट हॉल (नारायणी स्कूल के विपरीत) में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को प्रातः 7 बजे 'मंगल कलश यात्रा' के साथ होगा। यह यात्रा रिसड़ा स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल देवतिया बैंक्वेट हॉल तक जाएगी। इसके पश्चात, प्रातः 11 बजे से विधिवत महा मंगल पाठ का आरंभ होगा।
उज्ज्वल खखोलिया करेंगे पाठ का वाचन:
इस भव्य समारोह में मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध पाठ वाचक उज्ज्वल खखोलिया होंगे, जो अपनी मधुर वाणी में दादी जी का मंगल पाठ करेंगे। इस आयोजन की प्रदाता श्रीमती मंजू धानुका हैं।
श्री राणी सतीजी महिला मंडल ने सभी श्याम प्रेमियों और दादी भक्तों को सपरिवार इस मंगल पाठ में शामिल होकर अक्षय पुण्य का भागी बनने का सादर आमंत्रण दिया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को प्रातः 7 बजे 'मंगल कलश यात्रा' के साथ होगा। यह यात्रा रिसड़ा स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल देवतिया बैंक्वेट हॉल तक जाएगी। इसके पश्चात, प्रातः 11 बजे से विधिवत महा मंगल पाठ का आरंभ होगा।
उज्ज्वल खखोलिया करेंगे पाठ का वाचन:
इस भव्य समारोह में मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध पाठ वाचक उज्ज्वल खखोलिया होंगे, जो अपनी मधुर वाणी में दादी जी का मंगल पाठ करेंगे। इस आयोजन की प्रदाता श्रीमती मंजू धानुका हैं।
श्री राणी सतीजी महिला मंडल ने सभी श्याम प्रेमियों और दादी भक्तों को सपरिवार इस मंगल पाठ में शामिल होकर अक्षय पुण्य का भागी बनने का सादर आमंत्रण दिया है।

