जय भवानी मंडल ने गाँव गाँव जाकर की पशुओ और गायों के लिए चारे पानी की व्यवस्ता
Jul 10, 2022, 11:40 IST
जय भवानी मंडल के अध्यक्ष JS लाल जी देराश्री,धनराज ओझा ,ब्रजरत्न भादानी,धीरज ओझा,मोहन लाल एवम् समस्त मित्र मंडल के द्वारा गांव गांव में जाकर स्वरूप देसर, बच्चासार,अक्कसर, गेमनापीर की लाखोओ पर जहा पानी के टैंकर नही जा सकते तो वहा जीप और टाटा मैजिक के द्वारा पशुओं के लिए पानी और चारे की व्यवस्था की गई। ओर एक बीघा गोचर भूमि में सेवण के बीज बोए । कोरोना काल से लेकर अबतक निरंतर सेवा जारी हे।जय गौ मातरम्