Movie prime

सोनगिरी कुआ क्षेत्र मे होगा बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण

 
सोनगिरी कुआ क्षेत्र मे होगा बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण

THE BIKANER NEWS. बीकानेर धर्म की नगरी है यहां अनेक धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं अभी बीकानेर में भादवे के दौरान जागरणों का सिलसिला जारी है।आज सोनगिरी कुआ क्षेत्र मे सोनगिरी युवा सेवा संघ के द्वारा बाबा रामदेव जी का जागरण आयोजित होगा।आयोजन से जुड़े लालचंद पुरोहित ने बताया कि आज शाम को होने वाले जागरण मे पहले बाबा रामदेव जी की पूजा और आरती के बाद जागरण शुरु होगा।उन्होंने बताया कि लगातार 37 वर्षो से ये आयोजन हो रहा है।जिसमे बाबा के भजनो को सुनने दूर दराज से लोग आते है और आनंदित होते है।आयोजको के अनुसार गायक कलाकर रफीक सागर,नवदीप बिकानेरी,लाल चंद उपाध्याय,श्याम देराशरी सहित कई कलाकार बाबा के भजनो से क्षेत्र को भक्तिमय करेंगे।सोनगिरी कुआ पर होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प.जुगल किशोर ओझा होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विजय पारीक,संजय पारीक,चांदरतन,कैलाश सोनी,नंद लाल गहलोत,दिनेश उपाध्याय,संजय जोशी,विजु गहलोत आदि टीम लगी हुई है।

सोनगिरी कुआ क्षेत्र मे होगा बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण