Jaisalmer

राजस्थान आवासन मंडल कॉलोनी के बदहाली हालात पर आंसू बहा रहे है निवासी

THE BIKANER NEWS जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी से महज 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजस्थान आवासन मंडल कॉलोनी के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है

हाउसिंग बोर्ड विकाश समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी का कहना है नगर परिषद से जिलाकलेक्टर तक मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में ज्ञापन दिए जा चुके हैlकिंतु अधिकारियों के कानो में जू तक नहीं रेंग पा रही हैl

कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ हैlबबुल की झाड़ियों का बेतहाशा फैली हुई हैlपरिणामस्वरूप मच्छरों का प्रकोप भविष्य में महामारी फैलने की पूरी संभावना हैlकॉलोनी में सीवरेज कार्य भी मध्य में छोड़ दिया गया हैlजिसके चलते सड़क का कार्य भी अधूरा पड़ा हैl

आम रहवासियों को चलने में असुविधा का सामना करनापड़ रहा हैlरात्रि में रोड लाइट के अभाव के चलते कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का प्रत्येक समय भय बना हुआ रहता हैl

आम महिला का निकलना दूर्भर हो चुका हैlसंबंधित प्रशासन कुंभकरणीय नींद से जागकर इस कॉलोनी की सुध लेते हुए समस्या का निराकरण कर आम नागरिक रहवासियों को राहत प्रदान करेl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!