
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-प्रयास ग्रुप द्वारा आगामी 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शहर के हृदय स्थल पुष्करणा स्टेडियम में होने वाले ऐतिहासिक बॉक्स क्रिकेट शो डाउन सीजन -1 के मैच की निष्पक्ष टाई निकालने का आयोजन धरणीधर ऑडिटोरियम में किया गया ।। प्रयास ग्रुप के अध्यक्ष ऋषभ जोशी ने बताया की इस अवसर पर आयोजन में हिस्सा लेने वाली सर्व समाज की सभी टीमो के कप्तानो की मौजूदगी में क्रिकेटर सुनील आचार्य द्वारा निष्पक्ष तरीक़े से मैचों की टाई निकाली गयी इस दौरान मंच संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा द्वारा किया गया तथा प्रयास की पूरी टीम द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया !!