
THE BIKANER NEWS:- जैसलमेर पुलिस लाइन में वर्दी में तैनात थी फर्जी प्रशिक्षु एसआई प्रियंका गोस्वामी की तलाश में SOG
19 मार्च से फरार
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)स्वर्णनगरी में पुलिस लाइन में वर्दी में तैनात फर्जी नियुक्ति में तैनात थी
प्रशिक्षु एसआई प्रियंका गोस्वामी की तलाश S.O.G.और पुलिस तलाश में जुटी हुई है
गौरतलब है राजस्थान एसआई भर्ती 2021 में पेपर पेपर मास्टरमाइंड की साली थी
जयपुर मुख्यालय में SOG पूछताछ के लिए तलब किया
जैसलमेर से जयपुर के मध्य प्रियंका गोस्वामी फरार के साथ स्वयं का मोबाइल भी बंद कर दिया गया
इसके फरार होने से पेपर लीक मामले में शामिल होने का शक पूर्ण रूप से गहराया जा चुका है
ज्ञातव्य है SOG के एडीजी वी के सिंह के पास विभिन्न क्षेत्रों से प्रशिक्षु एसआई प्रियंका गोस्वामी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी
इसी कड़ी के।पूछताछ और सत्यापन हेतु जयपुर मुख्यालय पर तलब किया
किंतु जैसलमेर और जयपुर के मध्य फरार हो गई और मोबाइल बंद कर दिया फर्जी तरीके से नियुक्त एसआई प्रियंका गोस्वामी पर SOG ने एक्शन साथ 10 से ज्यादा प्रशिक्षु पर भी संदेह के साथ कड़ी नजर बनी हुई है
स्पष्ट रूप से नदारत होना पूर्ण रूप से संदेह के घेरे में आ चुके है
राजस्थान में बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक के साथ हुआ है लाखों रुपयों की
राशि देकर डमी अभ्यर्थी बनकर फर्जी तरीके से सरकारी सेवा लेकर उन प्रतियोगी अभ्यर्थियों जो दिन रात कड़ी मेहनत करते है
उनके साथ अन्याय हुआ इस प्रकार नियुक्त फर्जी अभ्यर्थियों की कठोर सजा के साथ प्रत्येक परीक्षा से वंचित कर दिया जाना बेहतर होगा