
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 19मार्च मंगलवार, बीकानेर में तीन साल पहले महिलाओं ने संस्कृति रक्षक मंडल के तत्वाधान में फागोत्सव रथयात्रा शुरू की थी आयोजन से जुड़े गायक सावन कुमार पुरोहित और कुणाल व्यास (चंदू) ने बताया की इस बार ही ये फाग यात्रा आगामी 21 मार्च को शान पाँच बजे नत्थूसर गेट के अंदर फरसोलाई तलाई से रवाना होगी और रात 9 बजे इसका समापन दमानी चौक बड़ा गोपाल जी मन्दिर में होगा। इस दौरान यह यात्रा लगभग 14 मोहल्लो से होकर निकलेंगी जिसमे चार से पाँच घँटे लगेंगे दीपक व्यास और बालमुकुंद व्यास ने बताया की इस बार इस आयोजन में 1000 से अधिक महिलाये और युवतियां शामिल होंगी। डीजे की धुन पर गूंजते फाग गीत से यात्रा जहा से भी गुजरेगी वही गुलाल और फूलो की बरसात होगी । आगे महिलाय होगी और पीछे रथ में कान्हा सवार होंगे।
अमित हर्ष बबलू व्यास ने बताया की पूरे रास्ते अजमेर और दिल्ली से मंगवाए पुष्प यात्रा पर बरसायेंगे
यात्रा का जगह जगह होगा स्वागत
यात्रा के दौरान सब से पहले रमक झमक कार्यलय के आगे चाय पानी की मनुहार होगी और ठाकुर जी का फूलो से स्वागत होगा उसके बाद भी जगह जगह स्वागत किया जाएगा
फाग उत्सव रथ यात्रा-2024 का मार्ग
यात्रा लाला बिस्सा की गली,बारह गुवाड़,सदाफते,रताणी व्यासो का चौक,हर्षो का चौक,लखोटिया चौक,बिन्नाणी चौक,गोपीनाथ भवन,कीकाणी व्यासो के चौक से निकलेगी जहा पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाता है।
इस यात्रा के आयोजनकर्ता- गायक सावन कुमार पुरोहित,दीपक व्यास,कुनाल व्यास (चन्दू),योगेश पुरोहित,यादवेंद्र व्यास,स्नेहराज टंकशाली, अमित हर्ष एवं समस्त संस्कृति रक्षक मण्डल सदस्य
हर साल अनिल कल्ला और उनका परिवार भी करता है अपने घर के आगे स्वागत और पुष्प वर्षा
पिछले साल शहर के कुछ लोगो ने इस आयोजन का विरोध भी किया था लेकिन फिर सब की सहमति से शांति और आनंद पूर्वक ये यात्रा निकली
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇👇