Aamrapali Dubey Hit Song: मदहोश कर देगा आम्रपाली दुबे का ये वीडियो, इसमें है सबकुछ...
देखें ये वीडियो
Aamrapali Dubey Hit Song: आम्रपाली दुबे, जिनका अपना एक अलग ही जलवा है! हिंदी सीरियल्स से निकलकर छोटे पर्दे पर उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई और आज उन्हें भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कहा जाता है. ज़्यादातर फिल्मों में आपने उन्हें दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ देखा होगा, और उनकी जोड़ी भी हिट है!
आम्रपाली दुबे की एक फ़िल्म 2019 में रिलीज़ हुई ‘पहली नज़र को सलाम’, जिसमें उनके हीरो राज रंजीत थे.
संतोष मिश्रा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म भले ही सिनेमाघरों में बड़ी हिट न रही हो, लेकिन इसका एक गाना ‘बड़ा चुनचुनाता’ हर युवा के दिल में आज भी बस्ता है।
इस गाने को प्रियंका सिंह और ओम झा ने अपनी प्यारी आवाज़ दी है. प्यारे लाल यादव ने इसके बोल लिखे हैं, और संगीत ओम झा का ही है.
ये गाना आज भी इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है।