Rule Change 1 May: रेलवे से लेकर बैंक तक...1 मई से बदल जाएंगे ये नियम
जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Rule Change ! May: कल यानी कि 1 मई 2025 से कुछ नए बदलाव होने वाले हैं, इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। एटीएम ट्रांजेक्शन, बैंक अकाउंट, गैस की कीमतें, FD रेट्स, रेलवे टिकट्स जैसे कई नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं. इन बदलावों के चलते आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। तो चलिए अब जानते हैं 1 मई को क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं.
एटीएम कैश
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) का नया नियम कल यानी कि 1 मई 2025 से लागू होने जा रहा है. इसके मुताबिक अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं, डिपॉजिट करते हैं या बैलेंस चेक करते हैं तो आपको ये नए नियम जरूर जान लेने चाहिए. दरअसल, 1 मई से फ्री लिमिट क्रॉस होने पर हर ATM ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। कैश निकासी पर लगने वाला शुल्क ₹17 से बढ़कर ₹19 प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा। बैलेंस चेक करने का शुल्क अब ₹6 से बढ़कर ₹7 प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा।
रेलवे टिकट
भारतीय रेलवे 1 मई 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने वाली है। इसमें किराया, रिफंड प्रक्रिया, टिकट बुकिंग आदि पर असर पड़ने वाला है। जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट पर यात्रा की जा सकेगी। एडवांस रिजर्वेशन अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।1 मई से स्लीपर या एसी कोच में वेटिंग टिकट वैध नहीं माने जाएंगे। 1 मई से रेलवे तीन बड़े चार्ज भी बढ़ा सकता है।
गैस सिलेंडर की कीमत
1 मई 2025 को गैस सिलेंडर की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। सिलेंडर के दाम बदलने से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। बतादें कि, महीने के पहले दिन गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव होने की संभावना होती है।
FD दर
1 मई 2025 से FD और बचत खाते के नियमों में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। इन बदलावों में ब्याज दरें भी शामिल हो सकती हैं। RBI के निर्देशानुसार फिलहाल ATM निकासी शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना है, हालांकि FD और बचत खाते की ब्याज दरें अभी स्पष्ट नहीं हैं