
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के प्रकाश श्रीपत (भाया भाऊ) एवं ज्योति चौहान ने स्वर्ण पदक और पीयूष गोयल ने कांस्य पदक जीतकर स्वर्णनगरी का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर लिया है ।
गौरतलब है धौलपुर में आयोजित 13 th राजस्थान स्टेट क्लासिक चैंपियन 2025 में आयोजित प्रतियोगिता में विजय श्री दर्ज कर स्वर्णनगरी का नाम रोशन किया है।सभी ने अपनी जीत का श्रेय माता पिता एवं गुरुजन को दिया है।