Movie prime

बीकानेर : अचानक आग की लपटों में समा गई पूरी ढाणी, पशु व बाइक आये चपेट में, नगदी व घरेलू सामान जलकर हुआ राख

 
बीकानेर : अचानक आग की लपटों में समा गई पूरी ढाणी, पशु व बाइक आये चपेट में, नगदी व घरेलू सामान जलकर हुआ राख

Bikaner News। गर्मी की आहट के साथ ही ढाणियों में आग लगने के बड़े मामले सामने आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की गांव बिग्गा की रोही में काश्तकार किसान कितासर निवासी मनोज पुत्र श्रीराम बावरी की ढाणी में सोमवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। जिससे काफी नुकशान होने की आशंका जताई जा रही है।

Bikaner News वहीँ अनुमान लगाया जा रहा है की चूल्हें की चिंगारी से ढाणी ने आग पकड़ ली हो। काश्तकार का परिवार आग से हुए नुकसान के कारण बुरी तरह से मायूस हो गया है।

आग में हजारों की नगदी, एक मोटरसाइकिल सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं पास ही बांधी गई दुधारू भैंस व उसका बछड़ा चपेट में आ गए। आग की लपटों से वो पूरी तरह झुलस गए।

आस पास के किसान मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। कितासर सरपंच भंवरलाल पुनिया, खेत मालिक कन्हैयालाल ओझा, किशन ओझा मौके पर पहुंचे। Bikaner News

किसानों ने सरपंच जसवीर सारण, पटवारी व पशु चिकित्सक को सूचना दे दी है। ग्रामीणों ने गरीब परिवार को लाखों के नुकसान हो जाने की काश्तकार की उचित मदद करवाने की मांग भी प्रशासन से की है।Bikaner News