क्रिकेटदुनिया

Team India: टीम इंडिया के साथ सिडनी में भेदभाव, परोसा गया ठंडा खाना; 42 KM दूर मिला Practice ग्राउंड

THE BIKANER NEWS

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर शिकायत की है.

भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने यहां प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया. लेकिन अब एक बड़ा विवाद सामने आया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर शिकायत की है. 

खाने को लेकर की भारतीय प्लेयर्स ने शिकायत 

टी20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरूआत करने वाली टीम इंडिया को सिडनी में खराब लंच मिला. BCCI सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद लंच में जैसा खाना मिला. उससे भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं हैं. कल सिडनी में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से है. खिलाड़ियों को जो भी खाना दिया गया है उसकी गुणवत्ता खराब है और वह ठंडा भी था. बीसीसीआई ने इसकी शिकायत ICC को कर दी है. 

खिलाड़ियों को दिया गया ठंडा खाना 

BCCI के सूत्रों को मुताबिक टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र नहीं किया क्योंकि उसे ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में अभ्यास स्थल की पेशकश की गई थी. उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि यह उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है. जहां वे ठहरे हुए हैं. टीम इंडिया को जो खाना परोसा गया वह अच्छा नहीं था. उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया और उन्होंने आईसीसी को यह भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!