बीकानेर: आरोपी को पकडऩे गई पुलिस के साथ धक्कामुक्की, जानें पूरा मामला

Bikaner News : जिले के नोखा थाना इलाके में पुलिस के साथ धक्कामुक्की व राजकार्य में बाधा डालने का अमला सामने आया है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार थानाधिकारी अमित स्वामी जाब्ते के साथ ईद के मद्देनजर गश्त पर थे।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाने में दर्ज मुकदमें एक वांछित आरोपी जोरावरपुरा वार्ड नंबर 34 करणी छात्रावास के रहने वालस श्रीराम पुत्र मांगीलाल अपने घर पर आया हुआ है।Bikaner News
इस सूचना पर पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंची तो घर से एक युवक भाग गया। इतने में घर से निकलकर एक व्यक्ति,महिला,युवती भाग कर आए और पुलिस टीम से उलझ गए और धक्कामुुक्की करनी शुरू कर दी।
Bikaner News तीनों ने पुलिस पर आपराधिक बल का प्रयोग करना शुरू कर दिया और राजकार्य में बाधा डाली। इस दौरान पुलिस टीम तीनों को रोकने का प्रयास, लेकिन नहीं माने। ऐसे में पुलिस ने मांगीलाल नाम के व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार करने ले जाने लगी तो महिला व युवती पुलिस की गाड़ी में बैठ गई।
जिनको पुलिस ने मुश्किल से नीचे उतारा। इस दौरान थानाधिकारी अमित स्वामी के दाहिने हाथ की अंगुली व बायें हाथ की कोहनी पर चोटें लगी तथा कांस्टेबल गौतम योगी के भी चोटें आई।
ऐसे में पुलिस ने मांगीलाल व उसकी पुत्री व पत्नी के खिलाफ जुर्म धारा 121(1), 132,3(5)बीएनएस 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया।Bikaner News