दम तोड़ती दीवान सालम सिंह की हवेली भविष्य में प्राकृतिक प्रकोप के चलते यमदूत बनकर सैकड़ों को मौत की नींद सुलाएगी ये हवेली

THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी की ऐतिहासिक धरोहर दीवान सालम सिंह की हवेली प्राकृतिक प्रकोप के चलते अनेक वर्षों पूर्व इसका एक हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका हैlहवेली के स्वामित्व कमल सिंह मोहता का कहना है जिला प्रशासन से पुरातत्व विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान ज्ञापन के द्वारा आकृषित किया जा चुका हैlकिंतु किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं हुईl
गौरतलब है यह हवेली शहर के मुख्य बाजार आसनी रोड पर स्थित हैl संबंधित विभाग की तानाशाही कहे या लापरवाई के चलते भविष्य में सैकड़ों राहगीरी और मूक जानवरों का काल का ग्रास बन जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगीlस्थिति यह संबंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की मेंटिनेंस नहीं करते और न ही स्वामित्व को करने देते हैl
परिणामस्वरूप उपरोक्त हवेली जर्जर अवस्था की और अग्रसर हो रही हैl हकीकत तो यह है इस हवेली के स्वामित्व का परिवार उपरोक्त हवेली में ही निवास करते हैll जिला प्रशासन राज्य सरकार केंद्र सरकार उपरोक्त हवेली की दुर्दशा हो रही हवेली को सुरक्षित रखने की योजना बनाएl निश्चितरूप से भविष्य में प्राकृतिक प्रकोप के क्रोध के समक्ष ये हवेली सैकड़ों की जान ले लेगीlसाथ में यह ऐतिहासिक धरोहर स्वर्णिम पन्नों के इतिहास में सिमट कर रह जाएगी