Jaisalmerदेशधर्मराजस्थान

दुलहन की तरह सजेगी स्वर्णनगरी घर घर भगवा पताका फहराएगी,पूर्व संध्या घर के द्वार पर दीपमालाएं सजेगी

THE BIKANER NEWS:- स्वर्णनगरी में हिंदू नववर्ष की तैयारियां का आगाज

दुलहन की तरह सजेगी स्वर्णनगरी घर घर भगवा पताका फहराएगी

पूर्व संध्या घर के द्वार पर दीपमालाएं सजेगी

जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को हिंदू नववर्ष समारोह की तैयारी विगत शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के।प्रतिनिधियों ने भाग लेकर हिंदू नववर्ष को मनाने की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली है

बैठक में समिति सरक्षक डॉ दाऊदयाल शर्मा एवं अमृतलाल दैय्या के नेतृत्व में राजेंद्र शर्मा को अध्यक्ष अमृत सेन और नाथूराम गर्ग को उपाध्यक्ष अमृत भूतड़ा को सचिव विजय बिसानी कोषाध्यक्ष और गिरिराज डावाणी को प्रचार प्रमुख मनोनीत किया गया है बैठक में निर्णय के तहत शहर के प्रमुख चौराहे पर भगवा ध्वज पताकाएं बैनर से सुसज्जित किया जायेगा

शहर के सभी मंदिरों में एक ही समय देवालयों में शंख नाद और नगाड़ों के स्वर संपूर्ण स्वर्णनगरी की शोभा बनेंगे

आयोजन समिति ने सभी स्वर्णनगरी वाशियो से अपील की है वे घरों मे भगवा पताकाएं और द्वार द्वार रंगोली से सुसज्जित करे

इन संगठनों का रहेगा उत्तरदायित्व

हिंदू जागरण मंच भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय ग्राहक पंचायत सीमा जनकल्याण समिति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
विद्या भारती सेवा अधिवक्ता परिषद और गायत्री परिवार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राष्ट्रीय सेविका समिति दुर्गा वाहिनी लघु उद्योग भारती भारतीय मजदूर संघ भारत विकाश परिषद के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में भव्य रूप रेखा तैयार कर स्वर्णनगरी में नववर्ष मनाने का निर्णय लिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!