google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थान

राजस्थान के इस जिले से गुवाहाटी का सफर होगा मजेदार, 15 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रैन, जाने पूरा टाइम टेबल

Bikaner spacial train: होली के त्यौहार पर उतर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर से लेकर गुवाहाटी के भींच स्पेशल ट्रेन शुरू की है यह स्पेशल ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी के बीच 15 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी हम आपको बता दे रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेन को शुरू करने का फैसला होली के त्यौहार पर यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए लिया है यह ट्रेनें 15 मार्च से लेकर 24 मार्च तक हर रोज 2-2 चक्र बीकानेर से गुवाहाटी के बीच लगाएगी। रेलवे विभाग के अधिकारी कैप्टन शशिकरण ने बताया कि 15 मार्च से लेकर 24 मार्च तक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी के बीच की है।

स्पेशल ट्रेनों का यह रहेगा टाइम टेबल

रेलवे अधिकारी कैप्टन शशिकरण के अनुसार ट्रेन नंबर 04723 बीकानेर से 15 मार्च को सुबह 5:30 बजे रवाना होते हुए यह ट्रेन रींगस और जयपुर से होकर 17 मार्च को दोपहर 3:40 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी । इसके अलावा गुवाहाटी से वापसी में ट्रेन नंबर 04724 17 मार्च को रात 8:30 बजे चलकर 19 मार्च को शाम 5:50 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए इन
दोनों ट्रेनों में कुल 22 डिब्बे है इनमें 4 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 10 स्लीपर क्लास, 4 जनरल कोच, एक पावर कार और एक गार्ड का डिब्बा शामिल है।

ये ट्रेनें रींगस, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। मार्ग में बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, प्रयागराज, पटना, कटिहार होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी, कोकराझार और कामाख्या तक का सफर तय करेंगी। यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा का लाभ 24 मार्च तक मिलेगा।

Back to top button