बीकानेर

श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर के 116वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आग़ाज़

THE BIKANER NEWS:-।चित्र प्रदर्शनी से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आग़ाज़

बीकानेर 22 जनवरी 2023
नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र श्री जुबिली नागरी भण्डार, बीकानेर के 116वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय समारोह का आयोजन आज दिनांक 23 जनवरी से 25 जनवरी तक किया जाएगा।
श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर के मंत्री डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आग़ाज़ आज दिनांक 23 जनवरी 2023 सोमवार सुबह 11:00 बजे राजमाता सुदर्शन कला दीर्घा में युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी के साथ होगा।
प्रेस प्रभारी शायर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अबरार पंवार करेंगे। चित्र प्रदर्शनी के संयोजक मनोज सोलंकी भोज होंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 24 जनवरी 2023 मंगलवार को शाम 5:00 बजे नागरी भण्डार प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के यशस्वी कवि एवं शायरों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएगी। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी, वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा, वरिष्ठ शायर ज़ाकिर अदीब एवं आकाशवाणी जयपुर की उद्घोषिका व शायरा हसीन बानो होंगी। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के संयोजक शायर इरशाद अज़ीज़ और क़ासिम बीकानेरी होंगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 25 जनवरी 2023 बुधवार को शाम 4:00 बजे मंदिर प्रांगण में संगीत संध्या का आयोजन होगा। जिसके संयोजक राजाराम स्वर्णकार होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!