कपड़े की दुकान में चोरी,ले गए गल्ले से निकाल कर लाख रुपये

THE BIKANER NEWS जैसलमेर।(कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के मुख्य बाजार बीती रात 8 बजे ने अशोक क्लोथ की दुकान से चोरों ने एक लाख रुपए पार कर लिए।
व्यापारी अशोक दैय्या किसी कार्य से बाहर दुकान खुली छोड़कर गल्ले के लॉक कर गया। आधे घंटे पश्चात लौटने तक चोर वारदात को अंजाम देते हुए गले का ताला तोड़कर एक लाख रुपए पार कर लिए।
पुलिस मौके पर पहुंची सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए उसमें संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर।नजर आ रही हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है शीघ्र अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहर के सभी व्यापारियों में दहशत के माहौल के साथ आक्रोश व्याप्त है। आम आदमी स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है । पूर्व में भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जा चुका संपूर्ण शहर में उच्च गुणवत्ता के कैमरे के साथ संबंधित प्रशासन की सक्रियता होनाअति आवश्यक है। बाहरी असामाजिक तत्वों के चलते स्वर्णनगरी वाशियो में भय का माहौल व्याप्त हो चुका है शहर में आए दिन किसी न किसी प्रकार की घटनाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा बेधड़क वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है यह एक सवालिया निशान छोड़ रहा है।