Movie prime

खाली होंगें राजस्थान में ये 35 गांव! जानिए इसके पीछे सरकार का प्लान

 
खाली होंगें राजस्थान में ये 35 गांव! जानिए इसके पीछे सरकार का प्लान

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की रणथम्भौर टाइगर रिजर्व और कैलादेवी वाइल्डलाइफ सेंचुरी बड़ा हिस्सा राम जल सेतु लिंक परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) के तहत बनने वाले डूंगरी बांध के डूब क्षेत्र से प्रभावित हो रहा है।

अधिक जानकरी के लिए बता दे की इसके बाद ही जल संसाधन विभाग वन विभाग में एनओसी आवेदन के लिए पात्र होगा। विभागीय स्तर पर भी सर्वे कराया जा रहा है।

Rajasthan News डूब क्षेत्र से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व और कैलादेवी वाइल्डलाइफ सेंचुरी का 2200 से 3700 हेक्टेयर हिस्सा प्रभावित होने की आशंका है।

35 गांव भी सुमार है इस छेत्र में

अधिक जानकारी के लिए बता दे की की बांध के डूब क्षेत्र में 35 गांव भी आ रहे हैं, जहां रहने वालों की संख्या लगभग 8 से 10 बताई जा रही है । अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन गांव के पुनर्वास के लिए प्रक्रिया चल रही है। मोरेल नदी भी इसमें मिल रही है, जिसका कुछ हिस्सा भी डूब क्षेत्र के दायरे में बताया जा रहा है। Rajasthan News

बीसलपुर बांध से बड़ा है यह बांध

अधिक जानकारी के लिए बता दे की Rajasthan News यह बांध का कुल डूब क्षेत्र करीब 12000 हेक्टेयर है। बांध की क्षमता 1600 मिलियन क्यूबिक मीटर रखना प्रस्तावित है, जो बीसलपुर बांध से डेढ़ गुना से ज्यादा है। बीसलपुर बांध के छलकने के बाद ओवरफ्लो पानी डूंगरी बांध आएगा।