breaking newsजुर्मराजस्थान

बैग में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

THE BIKANER NEWS. जयपुर में हत्या कर एक लड़की का शव फेंकने का मामला सामने आया है। शव को बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ी में पत्थरों के नीचे दबा दिया गया। हत्या की घटना चित्रकूट नगर थाने की बताई जा रही है। पुलिस ने बुधवार रात मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है। पुलिस मामले में जल्द खुलासा करेगी।

पुलिस ने बताया- DST के CI गणेश कुमार सैनी ने चित्रकूट नगर थाने में मर्डर की FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- सदर थाने के कॉन्स्टेबल शिवलाल को मुखबिर से सूचना मिली। रानाघाट नदिया (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली स्वपन मंडल उर्फ तरूण पुत्र मोहन मण्डल सेक्स रैकेट चलाता है। विनोबा भावे नगर वैशाली नगर में अपार्टमैंट में किराए से रहता है। स्वपन मंडल उर्फ तरूण कोलकत्ता, नेपाल, दिल्ली आदि स्थानों से लड़कियां लाकर जयपुर में अनैतिक काम करवाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!