NH 52: राजस्थान वाले वाले ध्यान दे, आठ घंटे यहाँ बंद रहेगा यह नेशनल हाईवे, जानिए वजह और समय

NH 52 Update : कोटा से झालावाड़ तक नेशनल हाईवे 52 से निकलने वाले वाहन चालकों के लिए यह अहम सूचना है। नेशनल हाईवे 52 आज यानि 16 मार्च रात को आठ घंटे के लिए बंद रहेगा।
दरा टनल में डामरीकरण और सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते दरा टनल से निकले वाले वाहनों रविवार रात 11 बजे से बंद रहेंगे और इस दौरान वाहनों को दूसरे रास्तों से डायवर्ड किया जाएगा।
यातायात पुलिस के अनुसार यह डायर्वजन दरा स्टेशन के पास से किया जाएगा। हालांकि वाहन चालकों को यह परेशानी रात के समय ही होगी क्योंकि सुबह छह बजे तक काम को पूरा करके दोबारा से इस रास्ते को खोल दिया जाएगा।
यातायात पुलिस के अनुसार इस दौरान दरा टनल से निकलने वाले वाहन चालकों के लिए दरा स्टेशन से कनवास होते हुए खानपुर वाया झालावाड़ तीनधार रहेगा। प्रशासन की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार लोक निर्माण विभाग की तरफ से दरा टनल में मरम्मत का कार्य रात के समय किया जाएगा।
इसलिए 16 मार्च रात 11 बजे से 17 मार्च सुबह 6 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रेाक रहेगी। इस दौरान कोटा से झालावाड़ जाने वाले वाहन झालावाड़ तीनधार, खानपुर व कनवास होते हुए दरा पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार दरा घाटी से होकर निकलने वाले हाईवे पर रेलवे का अंडरपास है। इस अंडरपास को दरा नाल के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र में ज्यादा समय पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
यह अंडरपास बदहाल हो चुका था और वाहन चालकों द्वारा इसकी मरम्मत की मांग की जा रही थी। अब प्रशासन ने इसकी सुध ली है।
ट्रैफिक डायवर्जन का यह फैसला इसीलिए लिया गया है ताकि मरम्मत कार्य सही तरीके से हो सके। मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद हाईवे-52 के इस हिस्से पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।