बीकानेरराजस्थान

Train News: रेलवे ने दी एक और ट्रेन की सौगात,बीकानेर से सीकर चूरू व जयपुर होते हुए …

THE BIKANER NEWS:, बीकानेर से सीकर व चूरू होते हुए जयपुर व तेलंगाना के लिए ट्रेन शुरू हो गई। रेलवे ने सीकर होते हुए बीकानेर से काचीगुडा ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन मंगलवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
पांच मिनट ठहरने के बाद ट्रेन 6:05 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 7.40 पर काचीगुडा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ये ट्रेन काचीगुडा से शनिवार रात 10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 9.20 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी।


पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन बीकानेर के लिए रवाना होगी। ट्रेन में एक सैकेंड एसी, सात थर्ड एसी, दो सैकंड कम थर्ड एसी, आठ सैकंड स्लीपर, दो जनरल व दो गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।


यह रहेगा मार्ग
ट्रेन बीकानेर से रवाना होेकर श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, डहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, मध्यप्रदेश में नागदा, भोपाल, महाराष्ट्र के मललकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बासमत, पूर्णा, हुज़ूर साहिब नांदेड़, मुदखेड,धर्माबाद तथा तेलंगाना के बसर, निज़ामाबाद, कामारेड्डी व मल्काजगिरि होते हुए काचीगुडा तक का सफर तय करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!