google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

Train News:- राजस्थान से महाकुंभ मेले के लिए चलेगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन,इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

THE BIKANER NEWS:- जयपुर, वसीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार साबरमती- बनारस-साबरमती मेला स्पेशल (वाया गांधीनगर) 3 ट्रिप संचालित होगी। यह ट्रेन 19, 23 व 26 जनवरी को साबरमती से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। बनारस-साबरमती मेला स्पेशल 20, 24, 27 जनवरी को (3 ट्रिप) वाराणसी से शाम 7:30 बजे रवाना होकर अगली रात 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी।


उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल उदयपुर सिटी से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात 8:55 बजे जयपुर आएगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर अगले दिन रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी। धनबाद से यह ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 1:30 बजे पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद सुबह 9:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंच जाएगी।


श्रीगंगानगर से बरौनी के बीच 1-1 ट्रिप कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन 21 फरवरी को श्रीगंगानगर से दोपहर 3:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 3:30 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। यहां दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी। उधर, बरौनी से यह ट्रेन 23 फरवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीन दिन बाद जयपुर जंक्शन पर रात 2:50 बजे पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर दोपहर ढाई बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी।


23 कोच की यह ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सिद्धमुख, सादुलपुर, चूरू , फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं सामोद, जयपुर, गांधीनगर बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Back to top button