देश

US Tariff: टैरिफ के बीच आड़े आ गई ट्रंप और मोदी की दोस्ती, अमेरिका ने भारत पर नहीं अपनी ‘रेसिप्रोकोल’ नीति, देखिए पूरी रिपोर्ट

Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात दुनिया के लगभग 60 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विश्व के 60 देश पर लगाए गए टैरिफ में भारत भी शामिल है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में अमेरिका की तरफ से एक बयान आया था जिसमें कहा गया था की अमेरिका भारत पर 100% टैक्स लगाएगा। यह बयान तब आया था जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत द्वारा अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैक्स में को कम करने वाले ब्यान को मोदी सरकार ने खारिज कर दिया था। उसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अमेरिका भारत पर 100% टैक्स लगा सकता है। लेकिन 2 अप्रैल बुधवार देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर मात्र 26 प्रतिशत टैक्स ही लगाया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके गहरे मित्र हैं। फिर भी भारत अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है। लेकिन हम भारत पर ‘रेसिप्रोकल जैसे को तैसा नीति’ के तहत टैरिफ नहीं लगाएंगे। हमने भारत पर मात्र 26 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान किया है।

भारत लगता है अमेरिकी सामान पर 52% टैरिफ

भारत सरकार द्वारा अमेरिका से आने वाले सामान पर 52% टैरिफ लगाया जाता है। इस तारीख से सरकार को खजाना बढ़ाने हेतु राजस्व की प्राप्ति होती है। हालांकि अमेरिका द्वारा भारतीय सामान पर काफी कम तारीफ लगाया जाता था। जिसे बदलकर अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामान पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात कहा कि भारत अमेरिका के समान पर 52% टैरिफ लग रहा है जबकि हम भारतीय सामान पर 26% टैरिफ ही लगाएंगे। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल नीति के तहत भारत पर टैरिफ लगाने से मना कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत बहुत सख्त है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे मित्र हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ-साथ हम दुनिया के अन्य देशों पर भी ‘रेसिप्रोकल’ नीति के तहत अधिक टैरिफ नहीं लगाएंगे। इस नीति के तहत टैरिफ लगाने से दुनिया के कई देश मुश्किल में पढ़ सकते हैं इसलिए हमने यह फैसला लिया है।

दुनिया के 60 देशों से आने वाले समान पर अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात भारत सहित दुनिया के 60 देशों से इंपोर्ट होने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ, वियतनाम पर 46% टैरिफ और चीन पर 34% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24% और ताइवान पर 32% सहित विश्व के साथ देश पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 अप्रैल रात 12:00 बजे के बाद लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 अप्रैल से अमेरिका में दूसरे देशों से आने वाले सामान पर 10% न्यूनतम टैरिफ अनिवार्य कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ बढ़ाने के बाद शेयर बाजार में भी हाहाकार मच गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!