धर्मबीकानेर

नोखा में दो धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, नोखा में DCB की वार्षिक क्लोजिंग व नए सत्र की शुरुआत के उपलक्ष्य में डीसीबी बैंक में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक नवरतन पुरोहित के अनुसार कार्यक्रम में पधारे सभी कर्मियों क्रेडिट मैनेजर अभिषेक जी व्यास, होम लोन मैनेजर राकेश जी बेनीवाल, विवेक जी कैलाश जी, अशोक जी, केसीसी मैनेजर अनिल जी बिश्नोई, श्रीचन्द जी, ट्रेक्टर मैनेजर सीताराम जी रार, सुरेश जी भादू, राजेश जी, कलेक्शन मैनेजर रामसिंह जी व हामिद जी, ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर अनुराधा तापड़िया, हेड कैशियर आदित्य खदाव, निर्मल, प्रवीण, धर्मेंद्र सिंह व राज आदि ने उपस्थिति दर्ज की तथा नए वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प लिया।

शाखा प्रबंधक पुरोहित के घर गणगौर पर्व का आयोजन

स्थानीय डीसीबी बैंक के शाखा प्रबंधक नवरतन जी पुरोहित के यहां गणगौर उद्यापन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में परिवार तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत की। आनेजाने वालो का तांता अंतिम क्षणों तक चलता रहा। लोगों ने गणगौर की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की चर्चा नोखा शहर में लगातार बनी रही।
परिवार के लोगों ने सभी आए हुए मेहमानों को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!