breaking newsबीकानेरराजस्थान

राजस्थान के बीकानेर में तस्करी का अनोखा खेल, हरियाणा पंजाब तक जुड़े तार, जानिए बड़ा मामला

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की बीकानेर में तस्करी के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया लेकिन पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाए। मामला लूणकरणसर से जुड़ा है।

पुलिस की मुस्तैदी से धरे गए तस्कर

जहां पर पुलिस ने एक बस में से 16 यात्रियों के पास से अलग-अलग कट्टों में करीब 73 किलो डोडा पोस्त जब्त किया हे। ये सभी सवारिया अलग-अलग रूप में कट्टों के साथ बस में सवार हुई थी। पुलिस ने गश्त के दौरान बीकानेर से श्रीगंगानगर जाने वाली बस की नाकाबंदी के दौरान तलाशी ली। Rajasthan News

तलाशी के दौरान जब गाड़ी में अलग-अलग कट्टों में डोडा मिला तो एकबारगी पुलिस भी अचंभे में पड़ गयी कि आखिर इतने व्यापक स्तर पर तस्करी की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बस में से 6 महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा पंजाब तक जुड़े तार

गिरफ्तार किए गए लोगों में से अधिकांश पंजाब और हरियाणा के रहने वाले है। जिनके पास से अलग-अलग कट्टों में डोडा मिला। पुलिस ने डोडा के साथ अमनदीप, सोनू सिंह, जोधा‌सिंह, निरजंन सिंह दाराराम,

इकबाल सिंह, हरदीप सिंह, लखवीर सिंह, नसीब, लखविन्द्र, अमरजीत, किरणजीत, चरणजीत कौर, किरण कौर, वीरपाल, छैलुसिंह के गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध डोडा की तस्करी के सम्बंध में पुछताछ जारी है। Rajasthan News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!