Movie prime

Babydoll Archi Viral VIdeo : गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हो रही बेबीडॉल आर्ची, अब ये नया वीडियो हुआ वायरल 

बेबीडॉल आर्ची का सही नाम अर्चिता फुकन है। जहां पर इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स जुटाकर इंटरनेट पर तेज़ी से बढ़ रही है। उनका अकाउंट पर फ़ॉलोअर्स उस समय तेजी से बढ़े जब उनके द्वारा रोमानियाई गायिका लेट लिन के सबसे वायरल स्पेनिश ट्रैक "डेम उन गुर्र" के गाने पर अपना पोस्ट डाला गया। यह रील उनकी तेजी से वायरल हो रही है। कई न्यूज प्लेटफार्म के अनुसार अर्चिता असम की रहने वाली हैं। 
 
Babydoll Archi Viral VIdeo : गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हो रही बेबीडॉल आर्ची, अब वीडियो हुआ वायरल 

Babydoll Archi New Viral VIdeoसोशल मीडिया की दुनिया में बेबीडॉल आर्ची यानी अर्चिता फुकन अचानक ही छा गई। बेबीडॉल आर्ची की फोटो व वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। बेबीडॉल आर्ची ने उस समय नया रिकार्ड बना दिया जब उसको गूगल ट्रेंडस पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

1

यहां कि उनके इंस्टाग्राम आइडी पर देखते ही देखते एक मिलियन से ज्यादा फ्लोअर हो गए है। जहां पर उनके फोटो व वीडियो को जमकर देखा जा रहा है। इसी बीच में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें बेबीडॉल आर्ची आपत्तिजनक हालात में दिखाई दे रही है। लोग लगातार बेबीडॉल आर्ची की पहचान करने में लगे हुए और पता लगा रहे है कि यह कहा कि रहने वाली है।

1

आपको बता दे कि बेबीडॉल आर्ची का सही नाम अर्चिता फुकन है। जहां पर इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स जुटाकर इंटरनेट पर तेज़ी से बढ़ रही है। उनका अकाउंट पर फ़ॉलोअर्स उस समय तेजी से बढ़े जब उनके द्वारा रोमानियाई गायिका लेट लिन के सबसे वायरल स्पेनिश ट्रैक "डेम उन गुर्र" के गाने पर अपना पोस्ट डाला गया। यह रील उनकी तेजी से वायरल हो रही है। कई न्यूज प्लेटफार्म के अनुसार अर्चिता असम की रहने वाली हैं। 

 

25 लाख देकर आजाद हुई अर्चिता फुकन


अर्चिता फुकन ने उस समय सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने एक पोस्ट डाली और उसमें कहा कि उसको कई साल तक बंधक बनाए रखा और इस दौरान उससे जबरदस्ती गलत काम करवाया जाता था। उस गलत काम से छुटाकारा पाने के लिए उसको 25 लाख रुपये तक देने पड़े।

1

अब 25 लाख रुपये देकर उस जगह से आजाद हुई है, लेकिन अब अर्चिता फुकन अपने इंस्टाग्राम आइडी पर रोमांटिक फोटो व वीडियो डालकर सबको अपनी तरफ खींच रही है। इसके कारण अर्चिता फुकन अब बेबीडॉल आर्ची के नाम से गूगल पर ट्रेंडस कर रही है। उनको जबरदस्त लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा